आगंतुक गणना

4519380

देखिये पेज आगंतुकों

बैगिंग तकनीक से आम बनेगा खास.

भा.कृ.अनु.प.केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान रहमानखेड़ा लखनऊ के फार्मर फर्स्ट परियोजना के अंतर्गत माल प्रखंड के अंगीकृत ग्राम नवीपनाह में दिनांक 25-04-2024 को बैगिंग तकनीक से आम बनेगा खास विषय पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ. टी. दामोदरन ने बताया कि यदि किसान आमों की थैलाबन्दी कर दें तो फलों की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए उन्हें अधिक समय तक सुरक्षित रखा जा सकता है और निर्यात में भी वृद्धि की जा सकती है। फार्मर फर्स्ट परियोजना के मुख्य अन्वेषक डॉ. मनीष मिश्रा ने बताया कि आम में बैगिंग करने से कीट एवं बीमारियों का प्रकोप कम हो जाता है जिससे कीटनाशक का प्रयोग कम होता है। फल अन्दर से समान रूप से पकते हैं और पके हुए फलों में एक समान आर्कषक चमकदार रंग आता है जिससे किसानों को उचित दाम मिलता है। कृषि वैज्ञानिक डॉ. पी.के. शुक्ला और डॉ. रवि एस.सी ने बैगिंग तकनीक के बारे में जानकारी दी। श्री राजधानी मैंगो पॉइंट, नवीपनाह के निदेशक उमंग गुप्ता ने किसानों को बताया कि किसानों के लिए बैग उपलब्ध है और अच्छी गुणवत्ता के आम किसानों से उचित दर पर क्रय किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कुल 100 किसानों ने प्रतिभाग किया।